All That Is Interesting: The Internet's Most Interesting Site

Real Facts and Latest

Tuesday 3 November 2015

पार्टी,selfie और मोदी जी

No comments :
Writen By Vivek Jha 




कल रात मैं डॉ अभिषेक मनु सिंघवी के बेटे की Reception Party में गया था | पार्टियों में तो यदा कदा जाता रहता हूँ,लेकिन यह मेरी पहली बड़ी राजनीतिक पार्टी थी | राजनीति की एक खूबसूरती जिसे मैं अब तक Idiot Box (TV) में देखा करता था,कि ऐसे आयोजनों में राजनीतिज्ञ दलगत वैचारिक मतभेद भुला कर आते हैं,यहाँ भी साक्षात दृष्टिगोचर हुआ | सत्ता और उससे जुड़े पहचान की निष्ठुरता भी यहाँ देखने को मिली | 

मनमोहन सिंह (ये तो बेचारे सत्ता में रहकर भी वैसे ही दिखे जैसे सत्ता में रहते हुए थे ),से लेकर UPA सरकार में रहे कई बड़े मंत्री आए और गए पर भीड़ में उन्हें लेकर न तो कोई उत्सुकता दिखी और न ही उनपर किसी ने ध्यान दिया | इस बीच राजमाता सोनिया गांधी और युवराज राहुल गांधी भी पहुंचे लेकिन Party People वैसे ही निष्ठुर बने रहे,खाने-पिने और चर्चाओं में मगन | सत्ता में रहने और नहीं रहने का ऐसा फर्क पहली बार मेरी आँखें देख रही थी | खैर पार्टी जैसे-जैसे अपने पूरे शबाब पर पहुँचने लगी राजनीतिक चर्चाओं ने भी जोर पकड़ लिया |लोग बिहार चुनाव पर चर्चा करते हुए दिल खोलकर मोदी जी की नाकामियों को गिना रहे थे | उनके विदेश दौरों पर चुटकियाँ ली जा रही थी | 

इस पुरे शाकाहारी पार्टी में लोगों की प्लेट पर तो नहीं लेकिन जुबां पर मुझे बीफ-बीफ भी सुनाई दे रहा था और उसमे अरहर दाल के तड़के भी लग रहे थे | खैर करीब 9 30 बजे मुझे भीड़ में थोड़ी सुगबुगाहट लगी,अचानक SPG वालों की चहलकदमियाँ तेज हो गई थी,पता चला की मोदी जी वर-वधु को आशीर्वाद देने आए हैं | जैसे ही वो Stage से नीचे उतरे वो बीफ,अरहर दाल और विदेशी दौरों वाली भीड़ मोदी जी की तरफ तेजी से दौड़ पड़ी और फिर 5,7 मिनट पुरा वातावरण सेल्फ़ी मय हो गया |

 मैं उस वक्त नीरजा चौधरी से मुखातिब था,वो भीड़ का कौतुहल और मोदी जी के प्रति क्रेज देखकर सिर्फ मुस्कुरा रही थीं और मैं उस भीड़ के चरित्र के दोहरेपन को देखकर इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि मोदी जी शायद उस नमक की तरह हो गए हैं,जो अगर खाने में थोड़ा ज्यादा हो जाए तो लोग अजीब तरीके से मुँह बनाने लगते हैं और कभी-कभी तो खाना छोड़ भी देते हैं (जैसे लोग आजकल पुरस्कार छोड़ रहे हैं ) लेकिन सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक आपका काम बिना नमक के नहीं चल सकता | 

अगर आप नमक नहीं खाएंगे तो कमजोरी महसूस करेंगे | भले ही इस कमजोरी को आप सबके सामने उजागर न करें | वैसे भी ज्यादा नमक उन्हें तो बिलकुल रास नहीं आएगा जिनका वैचारिक Blood pressure मोदी जी के सत्ता में आते ही बहुत High हो गया है |